India News (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Stampede: मूल रूप से हरियाणा के भिवानी की रहने वाली संगीता मलिक की शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ में मौत हो गई थी। रविवार को उनके पति मोहित मलिक, भाई तरुण मलिक और जीजा वजीर मलिक अन्य परिजनों के साथ सुबह साढ़े दस बजे संगीता का शव लेने नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल पहुंचे। पति और अन्य परिजनों की आंखें नम थीं। आने वाले मंगलवार को संगीता मलिक दिल्ली के एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम शुरू करने वाली थीं। इससे पहले उन्होंने अपनी सहेलियों पूनम और शोभा के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने की योजना बनाई थी।
भाई तरुण ने दी ये जानकारी
संगीता मलिक के भाई तरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार रात ढाई बजे संगीता के फोन से हमें कॉल आया और बताया गया कि आपके परिवार के एक सदस्य की भगदड़ में मौत हो गई है। इसके बाद हमें यकीन ही नहीं हुआ कि घर की बेटी मेरी बहन इस दुनिया से चली गई। वह अपनी सहेलियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी और प्रयागराज जाने का इंतजार कर रही थी, तभी अचानक उसे सूचना मिली कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 पर आएगी।
मुश्किल में आशिकी 3, टाइटल को लेकर मचा बवाल, फैंस को लग सकता है झटका
अचानक मच गई भगदड़
इसके चलते जब वह प्लेटफार्म 16 पर पहुंचने के लिए सीढ़ियां उतर रही थी, तो अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें उसकी जान चली गई। घटना के बाद जितने भी प्रशासनिक कर्मचारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पतालों में पहुंचे थे। उन सभी को घटना से पहले स्टेशन पर पहुंचकर अतिरिक्त व्यवस्था करनी चाहिए थी। लोग बिना कन्फर्म टिकट के प्लेटफार्म पर पहुंच गए थे। यह प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है। बिना कन्फर्म ट्रेन टिकट वाले लोगों और यात्रियों को प्लेटफार्म पर नहीं आने देना चाहिए था।
तीन साल पहले हुई थी शादी
तरुण ने बताया कि मेरी बहन संगीता बहुत मेहनती और खुशमिजाज थी। अपनी मेहनत और लगन से उसने दिल्ली के सोनीपत में निजी क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में नर्स के तौर पर काम किया। वह काफी समय से अपने पति मोहित मलिक के साथ रह रही थी। उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी और उसके कोई बच्चे नहीं हैं। वह दो महीने पहले ही दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 2, मंगोलपुरी में अकेली रहने आई थी। संगीता पिछले कुछ समय से नर्स का काम नहीं कर रही थी। महाकुंभ में दोस्तों के साथ नहाने के बाद वह वापस आकर एक निजी अस्पताल में फिर से नर्स का काम शुरू करने वाली थी। उसे नौकरी मिल गई थी और आने वाले मंगलवार को उसे ज्वाइन करना था।