India News (इंडिया न्यूज)Sanjauli Mosque Row: शिमला नगर निगम आयुक्त की अदालत ने बीते शनिवार को विवादित संजौली मस्जिद की सभी पांच मंजिलों को अनधिकृत करार देते हुए पूरे ढांचे को ध्वस्त करने का आदेश दिया। वहीँ, इस मामले पर मौलाना अरशद मदनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मदनी ने कहा कि अब ऐसा कानून बना दिया गया है कि एक नहीं बल्कि हजारों मस्जिदें गिरेंगी।
उन्होंने कहा, “एक मस्जिद, पचास ऐसी मस्जिदें गिरेंगी, हजारों ऐसी मस्जिदें गिरेंगी। अगर कोई घर या मस्जिद बनाकर पाकिस्तान चला गया तो वह गिरेगी लेकिन तभी जब उसने वक्फ नहीं किया हो। आप एक मस्जिद पर रो रहे हैं। ऐसी हजारों मस्जिदें होंगी। ऐसा कानून बना दिया गया है।”
Putin ने पाकिस्तान के कटोरे को मारी लात, उल्टा PM Modi को घुमा दिया फोन, खूंखार दोस्त ने कर डाला बहुत बड़ा ऐलान
‘सरकार मस्जिद नहीं बनाती’
उन्होंने यह भी कहा, “आपने तलाक कानून के खिलाफ फैसला किया है, हम क्या करेंगे। वे कहते थे कि यह राम जन्मभूमि है, हम कहते थे कि यह राम जन्मभूमि नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह राम जन्मभूमि नहीं है, इसकी जगह मस्जिद बनाई गई है। हमने इतनी मस्जिदें बनाई हैं, क्या सरकार मस्जिद बनाती है? अगर हमारे अंदर ताकत होगी तो हम खुद ही जमीन खरीदेंगे और खुद मस्जिद बनाएंगे। ”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे सरकार से कोई शिकायत नहीं है। हम मुसलमान हैं, हम अपनी जिंदगी जी रहे हैं। देश में जो कुछ भी प्रचारित किया जा रहा है, वह बहुत गलत है। उनके लिए भी। अगर नफरत की इस राजनीति का दरवाजा खुला रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब मुसलमानों और हिंदुओं के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।”
मौलाना मदनी ने अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे पर क्या कहा?
अरशद मदनी ने कहा, “अगर बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं, चाहे सऊदी अरब में हो या कहीं और, उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए। अगर वे कहते हैं कि वे बंगाली नहीं बल्कि बांग्लादेशी हैं और इस बात का सबूत है कि वे वीजा लेकर बांग्लादेश से आए और यहीं रह गए, तो उन्हें तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए। उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए।”