India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Nirupam On Sanjay Raut: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। दरअसल, संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘बलि का बकरा’ कहा था, जिसके बाद शिवसेना नेता ने उन्हें घेरते हुए कहा कि शिंदे ‘बकरा’ नहीं बल्कि ‘शेर’ हैं। संजय राउत के बयान पर संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि, “संजय राउत बार-बार कहते हैं कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के ‘बलि का बकरा’ हैं। मैं साफ कर दूं- शिंदे जी बकरा नहीं, शेर हैं और वो शिवसेना को बचाने निकले हैं, किसी के सामने झुकने नहीं।”

संजय निरुपम ने क्या कहा?

इसके अलावा, संजय निरुपम ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, “जब से संजय राउत ने बकरा ईद मनाने वालों के साथ त्योहार मनाना शुरू किया है, उनकी जुबान भी वैसी ही हो गई है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि महाराष्ट्र की असली ताकत शेर में है, बकरे में नहीं।” ‘शिवसेना यूबीटी बीफ खाने वालों के साथ खड़ी है’- संजय निरुपम

किन जगहों पर कभी नहीं छूने चाहिए किसी बड़े के पैर…पुण्य की जगह सीधा पाप के भागीदारी बन बैठते है आप

संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की तारीफ में कही ये बात

संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने जिस शिवसेना की स्थापना की थी, वह कांग्रेस को बेच दी गई थी, लेकिन एकनाथ शिंदे ने उसी शिवसेना को पुनर्जीवित किया है, उसकी पहचान को बचाया है। संजय निरुपम की ओर इशारा करते हुए शिवसेना नेता ने कहा, “आप लोग बीफ खाने वालों के साथ खड़े हैं और फिर हमें बालासाहेब के आदर्श सिखाते हैं? यह दोहरा मापदंड है। हम बालासाहेब के विचारों को जमीन पर उतार रहे हैं।”

इतना ही नहीं, शिवसेना नेता ने आगे कहा कि वर्ष 2022 से जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं, तब से संजय राउत हर दिन कह रहे हैं कि अगले महीने सरकार गिर जाएगी, लेकिन सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया और फिर से जीत हासिल की। ​​यह जनता के समर्थन का सबूत है।

ट्रंप अपने करीबी दोस्त नेतन्याहू को देने वाले है धोखा, इजरायल के कट्टर दुश्मन के साथ मिला सकते हैं हाथ, व्हाइट हाउस ने खुद खोल दिया राज

शिंदे सकारात्मक राजनीति में करते हैं विश्वास

पीसी में संजय निरुपम ने कहा, “हम पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया गया, लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे उपमुख्यमंत्री सौदेबाजी में नहीं, बल्कि सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं। महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना यूबीटी को 20 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट से जवाब दिया है। उन्हें बता दिया गया है कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब को धोखा दिया है और जो झूठ फैलाता है, वह संजय राउत की तरह फर्जी खबरों का मुखिया बन जाता है। वह महाराष्ट्र का महामूर्ख है।”

अमेरिकी एफ-35 और रूसी एसयू-5 को बाय-बाय, विदेशी नहीं अब स्वदेशी फाइटर जेट से भारत देगा चीन-पाकिस्तान को करारा जवाब