India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Raut, नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयान पर कहा, “हम हमेशा कहते हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हमारा हिस्सा है, लेकिन जब पूर्व आर्मी चीफ अपने पद पर थे, तब उन्हें पीओके को लेने की कोशिश करनी चाहिए थी।” संजय राउत का ये बयान वीके सिंह की उस टिप्पणी पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, “पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है।”
Sanjay Raut ने मणिपुर हिंसा का भी उठाया मुद्दा
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर हिंसा और लद्दाख का भी मुद्दा उठाया। राउत ने कहा, “लद्दाख में चीन घुस गया, अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताते हुए उसने नक्शा जारी किया है। पहले मणिपुर में शांति बहाल कीजिए और फिर पीओके अपने आप भारत में आ जाएगा।”
“हमने अखंड भारत बनने का सपना देखा है”
संजय राउत ने आगे कहा, “हमने अखंड भारत बनने का सपना देखा है। पाक ऑक्यूपाई कश्मीर को लेकर हम हमेशा बोलते हैं कि वह हमारा हिस्सा है, लेकिन एक्स आर्मी चीफ जब अपने पद पर थे। तब पीओके लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब कैसे आप ले सकते हो? हम आपका स्वागत करेंगे। अगर उसके लिए कोई पहल होती है तो, लेकिन उससे पहले मणिपुर में शांति चाहिए। मणिपुर तक चीन घुस गया है। राहुल गांधी जी कह रहे हैं लद्दाख में चीन घुस गया है। अरुणाचल का हिस्सा चीन के मैप पर दिखाया गया। पहले इसे खत्म करो। पहले इसको कब्जे में लीजिए। बाद में अपने आप पीओके हिंदुस्तान में आ जाएगा, उसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।”
“पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा”
बता दें कि वीके सिंह बीजेपी की संकल्प यात्रा के लिए राजस्थान के दौसा पहुंचे। जहां उनसे सवाल किया गया कि PoK में लोग भारत के साथ विलय को लेकर मांग कर रहे हैं, इस पर भाजपा का क्या रुख है। वीके सिंह ने इसके जवाब में कहा, “पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा। आप बस थोड़ा सा इंतजार करिए।”
Also Read:
- जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आने से खाई में गिरा ट्रक, 4 की मौत
-
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री का शरद पवार पर हमला, कहा- ‘बीजेपी के साथ बैठक की और फिर छुरा घोंप दिया’