India News (इंडिया न्यूज), RG Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया गया है। कल कोलकाता की सियालदह कोर्ट इस पूरे मामले में सजा का ऐलान करेगी। इस बीच दोषी संजय रॉय की मां मालती रॉय की प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय रॉय की मां ने कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए। चाहे वो सजा मौत ही क्यों न हो। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शनिवार को कोर्ट ने आरजी कर मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया है।
सोमवार को होगा सजा का ऐलान
सजा का ऐलान सोमवार यानी 20 जनवरी को होगा। इस बीच संजय की मां ने रविवार सुबह पत्रकारों से कहा कि एक महिला और तीन बेटियों की मां होने के नाते मैं उस महिला डॉक्टर की मां का दर्द और पीड़ा महसूस कर सकती हूं। शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट स्थित अपनी झुग्गी के दरवाजे पर बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट उसे फांसी देने का फैसला करता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि कानून की नजर में उसका अपराध साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि वह अकेले में रोएंगी लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी।
हमास के चंगुल से रिहा हुई 3 इजरायली महिलाएं, 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर छलका बंधकों का दर्द
सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया
सियालदह कोर्ट ने 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी करार दिया था। इसके अलावा जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह कोर्ट में सुनवाई के दौरान वहां गई थीं या थाने में रॉय से मिलीं, तो संजय की मां ने कहा कि मैं क्यों जाती? अगर आरोप झूठे पाए जाते तो मैं अपनी खराब सेहत के बावजूद उनसे मिलने की कोशिश करती। तीन बहनों का भाई संजय कई साल पहले एक बहन को खो चुका है।
दोष सिद्ध होने पर संजय रॉय ने क्या कहा?
इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद संजय ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया था और आरोप लगाया था कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने कहा कि मेरे गले में रुद्राक्ष की माला है। मैं रुद्राक्ष पहनकर ऐसा अपराध कैसे कर सकता हूं? इस पर जज ने कहा कि सीबीआई द्वारा पेश किए गए सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर तुम्हारा अपराध साबित होता है। तुमने जो अपराध किया है, उसके लिए तुम्हें मौत की सजा या आजीवन कारावास मिल सकता है। जज ने आगे कहा कि सजा सुनाने से पहले तुम्हें एक बार फिर बोलने का मौका दिया जाएगा।