India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Singh Case: भारत की कानून प्रवर्तन एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की रिमांड पर भेजा है। यह रिमांड पहले मंगलवार (10 अक्टूबर) तक थी, जिसे कोर्ट ने बढ़ाकर 13 अक्टूबर (शुक्रवार) तक कर दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय द्वारा 11 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और ED पर संजय सिंह को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
- 13 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर संजय सिंह
- आप विधायक ने लगाया बीजेपी और ईडी पर गंभीर आरोप
अज्ञात जगहों पर ले जाने का आरोप
उन्होंने कहा, “कल (10 अक्टूबर) कोर्ट में संजय सिंह की पेशी के बाद जो सच उजागर हुआ, उससे मोदी और बीजेपी की राजनीति का पर्दाफ़ाश हो गया है। ये साफ़ हो गया कि ईडी बीजेपी के इशारे पर संजय सिंह को मरवाने की कोशिश कर रही है। ये जवाब उनको देना चाहिये कि क्या ऐसा कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है कि संजय सिंह की हत्या की जा सकती है।” आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय सिंह को दो बार ईडी की कस्टडी में अज्ञात जगहों पर ले जाने की कोशिश की गई। उनके पूछे जाने पर कहा गया कि हमें उपर से आदेश आया है।
ईडी से उपर कौन ?
इसे लेकर दिलीप पांडेय ने सवाल किया कि आखिर ईडी से भी उपर कौन बैठा है, जो ये सारे आदेश दे रहा है। इसका जवाब उन्हें देना होगा। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब बीजेपी आप सांसदों और विधायकों को ख़रीद नहीं पाई, जेल भेजने के बाद भी उनके हौसलों को कम नहीं कर पाई तो अब उन्हें जान से मारने की साजिश की जा रही है। अपनी पेशी के दौरान संजय सिंह ने भी जान मारने की बात को कोर्ट में कहा था।
Also Read:
- Hamas Massacre in Kfar Aza: दुनिया के सामने आया हमास की दरिंदगी, चीख उठा पूरा इजरायल
- PM Modi Asian Games: पीएम मोदी के मुरीद हुए एशियन गेम्स के चैंपियंस, कही बड़ी बात
- Akhilesh Jumps Boundary Wall: गेट पर जड़ा था ताला, दीवार फांदकर दाखिल हुए अखिलेश; जानें क्या है माजरा