India News (इंडिया न्यूज)Sanjay Singh on Waqf Bill: देश में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने रविवार (30 मार्च) को दावा किया कि अगर भाजपा वक्फ विधेयक लेकर आती है तो मोदी सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जयंत चौधरी सभी ने मिलकर अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने अल्टीमेटम इसलिए दिया है क्योंकि उनकी जमीन खिसक रही है।

अमित साह के सामने ही CM नीतीश ने महिला के साथ की अजीब हरकत, सीएम की अजीब हरकत देख सम्राट ने रोका, विपक्ष ने उठाए सवाल

वक्फ संपत्ति को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

आप सांसद ने कहा कि इन नेताओं को लगने लगा है कि हमारा जनाधार खिसक जाएगा। चाहे नायडू हों, नीतीश हों, चिराग हों या जयंत। अगर वक्फ विधेयक आता है तो ये सभी लोग उनसे अपना समर्थन वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने हमारी समिति के सामने आकर माना है कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि पूरे देश में वक्फ की 99 प्रतिशत संपत्तियां पंजीकृत और ऑनलाइन हैं।

संजय सिंह ने कहा कि 2022 में सुप्रीम कोर्ट में इसे स्वीकार किया गया। इसमें मोदी सरकार ने कहा कि हमारे पास 99 प्रतिशत संपत्तियों के दस्तावेज हैं। सभी संपत्तियां वैध हैं। आगे उन्होंने कहा कि बिल में लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति पांच साल तक प्रैक्टिसिंग मुस्लिम रहता है, तभी वह मस्जिद या मदरसे के लिए दान कर सकता है। दुनिया का एक भी ऐसा कानून बताइए जिसमें लिखा हो कि दान करने के लिए धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करना जरूरी है। नास्तिक भी दान कर सकता है। जो किसी धर्म को नहीं मानता। क्या आपने ऐसा कोई कानून बनाया है?

बीजेपी पर बड़ा आरोप Sanjay Singh on Waqf Bill

आप सांसद ने आरोप लगाया कि यह वही पार्टी (बीजेपी) है जिसने अयोध्या के अंदर प्रधानमंत्री के दोस्त को डिफेंस की जमीन दी। यह वही पार्टी है जिसने राम मंदिर के चंदे में घोटाला किया और पांच मिनट के अंदर दो करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीद ली। जो लोग भगवान श्री राम के नाम पर जमीन में घोटाला और भ्रष्टाचार कर सकते हैं, अगर आज वक्फ बिल पास होगा तो कल मंदिरों की जमीन पर कब्जे का बिल पास होगा। फिर गुरुद्वारा और चर्च की जमीन पर कब्जे का बिल पास हो जाएगा। क्योंकि धार्मिक जमीनों के आसपास की संपत्ति महंगी होती है, महत्वपूर्ण स्थानों पर होती है और मोदी जी के दोस्त उस पर अच्छा कारोबार कर सकते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए तो साक्षात अमृत समान है इस फल से बनी चटनी का सेवन, आज से ही कर दें शुरू और रहे फिट