India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Singh:राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। एक कारगिल के योद्धा की पत्नी को नंगाकर परेड कराया गया। भारत के 140 करोड़ लोगों का सर शर्म से झुक गया है। लेकिन प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। बता दें राज्यसभा में हंगामा करने के कारण आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन का ‘खंडन’ कर रहा विपक्ष
राज्यसभा सभापति द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को संसद से पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत में जितने राजनीतिक दल हैं वे सब संजय सिंह के साथ हैं। सभी (राजनीतिक दल) के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं। हम सब संजय सिहं जी के साथ गांधी जी की प्रतिमा के पास जाकर विरोध करेंगे। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने उनके निलंबन का ‘खंडन’ और ‘विरोध’ किया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे जगदीप धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे। इसके बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि राज्यसभा में जब कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल जवाब कर रहे थे। तभी आप सांसद संजय सिंह सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने आकर जोर जोर से बोल रहे थे। वहीं, जगदीप धनखड़ उन्हें सीट पर बैठने के लिए कह रहे थे।
ये भी पढ़ें – Vladimir Putin: काला सागार अनाज समझौते पर बोले पुतिन, कहा- अपना अर्थ खो चुका था इसलिए रद्द किया