India News (इंडिया न्यूज़), Sanjeeda Shaikh Birthday:टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख आज अपना 39वां जम्नदिन मना रही हैं। इस एक्ट्रेस के जन्मदिन पर चलिए  जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें।

बता दें कि, संजीदा शेख का जन्म 20 दिसंबर साल 1984 को कुवैत में एक गुजराती-मुस्लिम परिवार में हुआ था।

संजीदा शेख टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। इस एक्ट्रेस ने कई सारे सीरियल और फिल्मों में काम किया है।

संजीदा शेख ने साल 2005 में ‘क्या होगा निम्मो का’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस शो में संजीदा ने लीड रोल अदा किया था।

संजीदा शेख ने अपने करियर के दूसरे ही सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाया था। साल 2007 में आए सीरियल ‘कयामत’ में संजीदा को बतौर वैम्प देखा गया था।

सीरियल ‘कयामत’ में अपने अभिनय से संजीदा ने सबका दिल जीत लिया था।

संजीदा शेख को ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘क्या दिल में है’, ‘एक हसीना थी’ जैसे कई सीरियल्स में देखा जा चुका है।

संजीदा शेख को ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखला जा’, ‘जरा नचके दिखा’ जैसे रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है।

इसके साथ ही संजीदा शेख अपने पति आमिर अली के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। संजीदा और आमिर ने काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी। इस कपल ने तकरीबन 9 सालों तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद 2021 में तलाक ले लिया था।

Read Also: