इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज मंगलवार को मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (उम्र 84 साल ) का कार्डियक अरेस्ट बीमारी के चलते मुंबई में निधन हो गया है। बता दें पंडित शिव कुमार काफी दिनों से किडनी से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे। वह पिछले छह महीने से डायलिसिस पर थे।
15 मई को होने वाला था कॉन्सर्ट
सबसे दुख की बात ये है कि शिव कुमार शर्मा जी का 15 मई को इवेंट होने वाला था। इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए कई लोग इंतजार कर रहे थे। इस इवेंट में शिव कुमार शर्मा जी हरि प्रसाद चौरसिया के प्रस्तुति देने वाले थे, लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
शिव-हरि की जोड़ी का सफरनामा
संतूरवादक पं. शिवकुमार शर्मा और बांसुरीवादक पं. हरिप्रसाद चौरसिया दोनों अपनी जुगलबंदी के लिए प्रसिद्ध थे। 1967 में पहली बार दोनों ने शिव-हरि के नाम से एक क्लासिकल एलबम तैयार किया। एलबम का नाम था कॉल आॅफ द वैली। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक एलबम साथ किए। शिव-हरि की जोड़ी को फिल्मों में पहला ब्रेक यश चोपड़ा ने दिया। 1981 में आई फिल्म सिलसिला में शिव-हरि की जोड़ी ने संगीत दिया था। यश चोपड़ा की चार फिल्मों सहित दोनों ने कुल आठ फिल्मों में संगीत दिया। सिलसिला (1981), फासले (1985), विजय (1988), चांदनी (1989),लम्हें (1991), परंपरा (1993), साहिबान (1993) और फिल्म डर (1993)।
यह भी पढ़ें: जानिए आज का Corona Update, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,288 नए केस, एक्टिव मामले भी हुए कम
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube