India News (इंडिया न्यूज),Sarkari Job: करेंसी नोट में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। करेंसी नोट प्रेस नासिक की ओर से अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए सुपरवाइजर आर्टिस्ट, सेक्रेटरीएट असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन के लिए कुल 117 पदों को भरा जायेगा। वहीं 12 पद अलग-अलग विभागों में जूनियर टेक्नीशियन के लिए निर्धारित किया गया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जायेगी। वहीं इसकी अंतिम तिथि 18 नवंबर 2023 तक है।
Sarkari Job: शैक्षिक योग्यता
इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में बीएससी संबंधित क्षेत्र में बीई बीटेक की डिग्री होना जरूरी है। वही आवेदन की फीस की बात कर तो, जरनल EWS और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
इन पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों की सैलरी 18,780 रुपए से लेकर 95,910 रुपए प्रति माह दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल cnpnashik.spmcil.com वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- उसके बाद फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके फ्रॉम सबमिट कर दें।
- अंत में सबमिट फॉर्म का भविष्य में किसी काम के लिए प्रिंटआउट लेकर रख ले।
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi: अडाणी मामले पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद, जानें क्या है मामला