India News (इंडिया न्यूज), Satyapal Malik On Being Called Traitor: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों अपने बिगड़े बोल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान उनका एक बयान पाकिस्तान में बार-बार गूंजता रहा, जिसे भारत का अपमान करने के लिए इस्तेमाल किया गया। उन्होंने पीएम मोदी पर किए गए पर्सनल अटैक भी किए, जो पड़ोसी को खूब पसंद आया। जब लोगों ने ये सब देखा तो सोशल मीडिया पर बवाल हो गया और सत्यपाल पर ‘गद्दार’ का तमगा लग गया। अपने ऊपर लगे इस लांछन पर पूर्व राज्यपाल तिलमिला उठे और सफाई देने के लिए सामने आए।
दरअसल, पहलगाम अटैक के बाद जब पूरा देश पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रहा था। उस दौरान ऑपरेशन सिंदूर से एक दिन पहले सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर ही जंग के हालात पैदा करने का आरोप लगा डाला था। उन्होंने कहा था कि ‘पीएम मोदी ने युद्ध का माहौल बना दिया है, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाएंगे’। उन्होंने कई बातों को लेकर भारत सरकार पर सवाल उठाया था और पाकिस्तानियों की बोली बोलते दिखाई दिए थे। जिसके बाद पाकिस्तान की संसद में भारत पर अटैक करते समय सत्यपाल के बयान का जिक्र किया गया। कई टीवी चैनलों ने भी उनका स्टेटमेंट चलाया।
भारत-पाक तनाव में पाकिस्तान का साथ देने पर चीन ने तोड़ी चुप्पी, सारे दावों की खोल दी पोल पट्टी
जिसकी वजह से कई भारतीय एकजुट होने के वक्त सत्यपाल मलिक की इस बयान बाजी पर गुस्सा नजर आए। अब सत्यपाल ने इन आलोचनाओं पर सफाई देते हुए खुद को ‘किसान का बेटा’ बताने वाला हथियार इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं बागी हो सकता हूं लेकिन गद्दार नहीं’। उन्होंने कहा कि वो झुकने वाले नहीं हैं और सरकार से ऐसे सवाल करना जारी रखेंगे।
जम्मू कश्मीर में सेना के जांबाज जवानों ने आतंकियों को घेरा, एक को पहुंचाया जहन्नुम, मुठभेड़ जारी
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नमस्कार साथियों। कई लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर टारगेट किया है और मेरे खिलाफ अनाप शनाप लिखा जा रहा है। मैं उन्हें बता देता हूं कि ना मैं उस किसान कौम का बेटा हूं। मैं बागी हो सकता हूं लेकिन गद्दार होना मेरी फितरत में नहीं है। मैंने मेरे जीवन में झुकना नहीं सीखा सत्ता पक्ष से मेरे आज भी वही सवाल है’। बता दें कि पूर्व बीजेपी नेता सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के अलावा बिहार, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में बतौर राज्यपाल तैनात रह चुके हैं।