India News (इंडिया न्यूज), Saurabh Rajput Murder Case:  ‘मुस्कान का केस मुझे दे दो, मैं गारंटी देता हूं कि उसे फांसी नहीं होने दूंगा।’ यह दावा मेरठ कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले क्रिमिनल लॉयर मोहम्मद इकबाल ने किया है। उन्होंने कहा कि वह मुस्कान का केस बिना किसी फीस के लड़ने को तैयार हैं, क्योंकि कानून के तहत हर व्यक्ति को अपना बचाव करने का अधिकार मिलना चाहिए। हालांकि, उन्होंने इस केस में सह-आरोपी साहिल को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

मुस्कान के परिजनों ने तोड़ा नाता

मेरठ के बहुचर्चित मुस्कान और साहिल केस में दोनों के परिजनों ने उनका साथ देने से हाथ पीछे खींच लिए हैं। परिजनों ने न सिर्फ उनके लिए वकील रखने से इनकार कर दिया है, बल्कि जेल में उनसे मिलने से भी इनकार कर दिया है। ऐसे में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए रेखा जैन को उनका सरकारी वकील नियुक्त किया गया है। इससे पहले दोनों ने सरकारी वकील की मांग की थी।

ईद उल फितर पर ऊंचा गांव मस्जिद में पेश की गई हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, ऐसे मनाया पर्व

फांसी नहीं होगी- मोहम्मद इकबाल

मेरठ कोर्ट के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर मोहम्मद इकबाल ने मीडिया को बताया कि इस केस में पुलिस के पास कोई चश्मदीद गवाह या ठोस सबूत नहीं है, जिसके चलते मुस्कान को फांसी की सजा हो सके। उन्होंने दावा किया कि कोर्ट आमतौर पर महिलाओं और बच्चों के मामलों में नरमी बरतता है। इसी आधार पर उन्होंने भरोसा जताया कि वह मुस्कान को फांसी से बचा लेंगे।

मुफ्त में केस लड़ने की वजह बताई

मीडिया से बातचीत में एडवोकेट इकबाल ने कहा कि वह संविधान में दिए गए अधिकारों के आधार पर मुस्कान का बचाव करना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर किसी आरोपी को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जाता है तो यह अन्याय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस केस में अधिकतम सजा उम्रकैद हो सकती है, लेकिन फांसी की संभावना बहुत कम है।

साहिल की दादी का बयान

इस मामले में साहिल की दादी का बयान भी सामने आया है। हाल ही में वह मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में बंद अपने नाती से मिलने गई थीं। वह साहिल के लिए कपड़े और कुछ खाने का सामान लेकर आई थीं। बाहर आते ही उन्होंने कहा कि उनका नाती निर्दोष है और सारा दोष मुस्कान का है। साहिल की दादी ने अपने नाती को पूरी तरह निर्दोष बताया और सारा दोष मुस्कान पर मढ़ दिया।

संत प्रेमानंद मरने वाले हैं…? महाराज ने क्यों कही ऐसी बात, सुनकर भक्तों को लगा झटका, जानकर आप भी पहुंचेंगे मथुरा!