India News (इंडिया न्यूज), SC on Article 370: जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 पर सुर्पीम कोर्ट के फैसले के समय नेशनल कॉन्फेंस पार्टी ने दावा किया कि पाट्री वरिष्ट नेता उमर अब्दुल्ला को घर के अंदर नजरबंद कर दिया गया है। इससे पहले PDP दावा कर चुकी है कि पाट्री प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद किया गया है।

पार्टी की तरफ से सोशल मी़डिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया गया कि “सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाए जाने से पहले ही, पुलिस ने पीडीपी अध्यक्ष @महबूबा मुफ्ती के आवास के दरवाजे सील कर दिए हैं और उन्हें अवैध रूप से नजरबंद कर दिया है।”

एनसी प्रवक्ता सारा हयात शाह ने किया ट्विट

वहीं, एनसी प्रवक्ता सारा हयात शाह ने अब्दुल्ला के आवास के हरे रंग के गेट की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने एक्स पर सवाल पूछते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला को उनके घर में बंद कर दिया गया है। प्रजातंत्र?”

उमर अब्दुल्ला ने उप-राज्यपाल से सवाल करते हुए कहा, “ये जंजीरें जो मेरे गेट पर लगाई गई हैं, वे मैंने नहीं लगाई हैं तो आप अपने पुलिस बल द्वारा किए गए काम से इनकार क्यों कर रहे हैं। यह भी संभव है कि आपको पता ही न हो कि आपकी पुलिस क्या कर रही है? इस मे से कौन हैं? क्या आप बेईमान हैं या आपकी पुलिस आपसे स्वतंत्र होकर काम कर रही है?”

किसी को भी नजरबंद नहीं किया गया- मनोज सिन्हा

पार्टी के इन दावों पर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनके दावा को आधारहीन बताया। उन्होंने कहा, “न तो किसी को नजरबंद किया गया है और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है।”

हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, पुलिस ने पत्रकारों को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के गुपकर स्थित आवास के पास इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी।

Also Read:-