India News (इंडिया न्यूज),Punjab News: सीजफायर के बाद भी पाक अपने नापाक इरादों पर कायम रहा। सीजफायर के मात्र 4 घंटे बाद ही पाक ने इसका उल्लंघन कर दिया था और भारत की सीमाओं को फिर से निशाना बनाया था। जिसके चलते भारतीय सेना सतर्क है और हर तरह से बॉर्डरों पर डटी हुई है। वहीँ इसी के चलते पंजाब के पाकिस्तान की सीमा से लगे छह जिलों और संगरूर में आज स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एहतियात के तौर पर होशियारपुर में रविवार देर रात ब्लैकआउट कर दिया गया।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
वहीँ खबर है कि पंजाब के काफी स्कूल खुले रहेंगे लेकिन अधिकारियों ने पाकिस्तान की सीमा से लगे फाजिल्का, पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। ऐसा इसलिए क्यूंकि ये स्थान आतंकियों के निशाने पर रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है, जो इन जिलों तक फैली हुई है।
जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री
वहीँ इस आदेश को जारी करते हुए, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि अगर किसी विश्वविद्यालय ने पहले ही अपने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर लिया है, तो वो परीक्षाएं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
युद्धविराम के बावजूद जैसलमेर में चौथे दिन भी ब्लैकआउट, जानें टाइमिंग और बड़ी वजह?