India News(इंडिया न्यूज़),SCO Summit 2023: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले है। जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बता दें कि, पिछले सप्ताह मॉस्को को हिलाकर रख देने वाले अल्पकालिक सशस्त्र विद्रोह के बाद एक बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन की सम्मेलन में यह पहली हिस्से दारी होगी।

ईरान बना नया सदस्य

भारत की अध्यक्षता में एससीओ का शिखर सम्मेलन में इस बार नए स्थायी सदस्य के रूप में ईरान भी जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, यह शिखर सम्मेलन भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर तीन साल से अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि और प्रधानमंत्री मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दो सप्ताह बाद होने जा रहा है।

किस विषय पर होगी चर्चा?

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, आज के शिखर सम्मेलन में मुख्य चर्चा का विषय अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग, संपर्क और व्यापार बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद जताई गई है।

जानिए क्या है SCO?

बता दें कि, एससीओ की स्थापना रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में की गई थी। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान 2017 में इस सम्मेलन के स्थायी सदस्य बने थे। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत को 2005 में एससीओ में एक पर्यवेक्षक बनाया गया था और आम तौर पर समूह की मंत्री स्तरीय बैठकों में भाग लिया था, जो मुख्य रूप से यूरेशियन क्षेत्र में सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर केंद्रित था।

ये भी पढ़े