India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terrorist Poster: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को ही दहशत में डाल दिया था। वहीँ अब तक भारतीय महिलाओं के सिंदूर को छीनने वाले आतंकी हाथ नहीं लग सके हैं। एक तरफ भारत ने पाक के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर इसका बदला ले लिया है लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले अपराधी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। वहीँ अब सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हत्याकांड के लिए जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं।
PM Modi ने अब Trump को दिखाएंगे रौद्र रूप, धमकाने की सजा भुगतेगा अमेरिका, अब लगेगा ऐसा टैरिफ?
इनाम की कर डाली घोषणा
जी हाँ कश्मीर के शोपियां जिले के कई इलाकों में उन गुनाहगारों के पोस्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान इस बात की घोषणा भी की गई है कि जो पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों की जानकारी देगा उसे 20 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं साथ ही यह भी कहा गया है कि हमलावरों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त भी रखी जाएगी। दरअसल, पिछले महीने पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। बुधवार सुबह से ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गईं।
बेसरान हमले के आतंकी लगे हाथ
जानकारी के मुताबिक, बेसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है। वहीँ हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की। हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, इससे अंदाजा लगाया गया कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। इतना ही नहीं इस दौरान दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है। इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं।’