India News (इंडिया न्यूज),Bijapur Encounter:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, दो जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।

नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सुबह डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षाबल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। मुठभेड़ अभी भी रुक-रुक कर जारी है। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।

31 नक्सलियों का किया खात्मा

बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ और महाराष्ट्र के सी-60 के जवान शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है। उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।

नक्सलियों का सक्रिय गढ़

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह बीजापुर जिले का फरसेगढ़ इलाका है। यहां के नेशनल पार्क के जंगल को नक्सलियों का सक्रिय गढ़ माना जाता है। सुरक्षा बलों को इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। डीआरजी, एसटीएफ और महाराष्ट्र के सी-60 के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार जवान घायल हो गए। इनमें से दो जवान शहीद हो गए हैं। जवाबी कार्रवाई में 31 नक्सली मारे गए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ रहीं थीं 96 महिला उम्मीदवार… केवल 5 को मिली जीत, जानिए कौन हैं जांबाज देवियां?

आपस में मिलने को बेताब हैं दुनिया के 2 खूंखार तानाशाह, बदलते घटनाक्रम से मिल रहे बड़े संकेत, कुछ भयानक होने वाला है…

क्या आपने भी अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी हुई है प्रॉपर्टी? तो कौन होगा उसका असल मालिक हाई कोर्ट ने दिया इसपर अपना जवाब