Mistake In Ration Card: आधार कार्ड या राशन कार्ड में कभी-कभी कुछ जानकारी में गड़बड़ी हो जाती है. कभी नाम (Name) गलत हो जाता है तो कभी पता ठीक नहीं होता. लेकिन इस बार एक शख्स के राशन कार्ड में ऐसी गड़बड़ी हो गई जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसे में इसके बाद ने शखस ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस शख्स के राशन कार्ड (Ration Card) में गलत नाम छपकर आ गया. आपको भी ये जानकर जोर का झटका जोरों से लग सकता है कि शख्स का नाम दत्ता था लेकिन गलती से इसकी जगह कुत्ता लिखा गया. ‘द’ शब्द की जगह ‘क’ आने से अर्थ का अनर्थ (Disaster Of Meaning) ही हो गया. यही वजह थी कि शख्स भड़क गया और अफसरों के सामने कुत्तों की तरह भौंकने लगा.
महज 46 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं (Reactions) सामने आ रही हैं. कुछ लोग इस शख्स की हालत पर हंसते नजर आए तो कुछ ने इस गलती के लिए संबंधित अधिकारियों से माफी मांगने की बात कही. इस तरह की गलती ने कई लोगों (Social Media Users) को चौंकाकर रख दिया है.