जान पर खेल कर किसी की जान बचाना कोई आसान काम नहीं है। आपने ऐसे बहुत सारे वाक्या सुने होंगे जिसमें किसी ने अपने जान की परवाह किए बिना किसी की जान को बचा लिया हो। लेकिन ज्जादतर ये वाक्या मनुष्यों के साथ होते देखा गया है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने और पढ़ने के बाद आप शायद अपने इमोशन को नहीं रोक पाएंगे।
कुत्ते ने बिना सोचे लगा दी पानी में छलांग
बता दें सिवान के एक कुत्ते की एक ऐसी वीडियो सामने आई जिसे देखने के बाद आप भी अपने इमोशन को नहीं रोक पाएंगे । बता दें इस वीडियो को देखने के बाद उस कुत्ते की चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल कुत्ता का एक बच्चा अचानक पानी में गिर गया। कुत्ते ने अपने छोटे बच्चे को पानी में गिरता देख पानी में छलांग लगा दी और काफी देर तक बचाने का प्रयास करता रहा। कुत्ता बड़ी ही बहादुरी के साथ अपने बच्चे को मुंह में दबाकर पानी से बाहर निकाल लिया।
इस बहादुर कुत्ते की हो रही है खूब चर्चा
बता दें कुत्ते ने बच्चे को पानी से निकालने के बाद किनारे पर नहीं छोड़ा बल्कि उसे सकरे और कठीन रास्तो को पार करया और अपने अन्य बच्चो के साथ रख दिया। इतना हा नहीं उसके बाद वहीं खड़ा होकर उनकी उसकी रखवाली करने लगा। इस तस्वीर को देखने वाले लोग इस बहादुर कुत्ते की खूब चर्चा कर रहे हैं। साथ ही इमोशनल भी हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें – जैकलीन फर्नांडिस को लेकर सुकेश चंद्रशेखर ने किया बड़ा खुलासा, जेल से अपने वकील को लिखी चिठ्ठी