India News (इंडिया न्यूज), Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीना एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, शनिवार को एक युवक ने सीमा और सचिन पर काला जादू करने का आरोप लगाया और रबूपुरा स्थित उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को रबूपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमा हैदर और सचिन मीना के घर एक अज्ञात युवक पहुंचा और जबरन घर में घुसने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस की पूछताछ में युवक की पहचान गुजरात निवासी तेजस झानी के रूप में हुई है। पूछताछ में तेजस ने पुलिस को बताया कि सीमा हैदर और सचिन ने उस पर काला जादू किया था, जिसके चलते वह सीमा हैदर के प्यार में पड़ गया और खुद को रोक नहीं सका। उसने दावा किया कि वह काले जादू के प्रभाव में रबूपुरा की ओर खिंचा चला आया। पुलिस के मुताबिक तेजस की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है और उसके बयान उलझन भरे हैं। हालांकि, उसकी मंशा और गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस उससे विस्तार से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सेलिब्रिटियों के बाद अब पाक के जेल में बंद इन पाकिस्तानीयों पर भारत ने लिया बड़ा एक्शन, पूरे देश में मचा हंगामा, हर तरफ हो रही है चर्चा

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज

इधर, पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बीच, इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि सीमा हैदर को भी पाकिस्तान लौटना पड़ सकता है। हालांकि, PUBG के जरिए प्यार में पड़कर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा अभी तक पाकिस्तान नहीं लौटी है। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 मार्च को नोएडा में जन्मी सीमा की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में अब सीमा भारत की नागरिक मानी जाएंगी।

खुद अपने ही पसारे जाल में फंस गया पाकिस्तान, इस तरह खुली पोल, दुनिया भर में हो रही है थू-थू