India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: सीमा हैदर के वकील ने उनके पड़ोसी मिथिलेश भाटी को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। दरअसल बात यह है कि हाल ही में मिथिलेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह सीमा हैदर के पति सचिन मीना को ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ कह रही हैं।

सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक बातें कहीं हैं उसके लिए उन्हें देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी एपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह सभी पत्नियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में त्वचा के रंग और शारीरिक कमियों के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की योजना बना रहे हैं।

मैंने किसी का अपमान नहीं किया- मिथिलेश भाटी

इस मामले में मिथिलेश भाटी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। मिथिलेश भाटी ने कहा कि मुझे गुस्सा आ गया और यह शब्द मेरा मुंह से निकल गया। हमारे यहां बोलचाल में आमतौर पर ऐसी भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है। लोग मुझे लप्पी कहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं लप्पी बन जाऊंगी मैं किसी का अपमान नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर हो गई थी वायरल

मिथिलेश भाटी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी सचिन को झींगुर और लप्पू कहा ऐसा इंटरव्यू के बाद मिथिलेश भाटी शहर में चर्चा का केंद्र बन गई थी और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब आप सिंह ने इन टिप्पणियों को लेकर मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानून कार्यवाही करने की पूरी तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें- Seema Haider Story: कौन है सीमा हैदर, कैसे आई इंडिया और क्या है पाकिस्तान कनेक्शन, जानें पूरा मामला