India News (इंडिया न्यूज), Congress Internal Conflict : ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैसे-जैसे पाकिस्तान में बगावत हो गई है और वो चार भागों में बटने की और आगे बढ़ रहा है। वैसे ही देश में कांग्रेस पार्टी में एक तरह की बगावत देखने को मिल रही है। शशि थरूर वैसे ही इस वक्त पार्टी की लाइन से अलग हो कर बात कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक और बड़े नेता का नाम जुड़ गया है। यहां पर हम सलमान खुर्शीद की बात कर रहे हैं, जिन्होंने आर्टिकल 370 को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार की तारीफ की है। इस बयान के सामने आने के बाद से राहुल गांधी को की टेंशन बढ़ाने वाले हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कांग्रेस के कई नेता गदगद हैं और वो खुलकर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। पहले इसमें शशि थरूर का नाम ही सामने आ रहा था लेकिन अब लिस्ट में सलमान खुर्शीद का नाम भी जुड़ गया है।

आर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार की तारीफ

इंडोनेशिया में खुर्शीद ने एक प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में कहा कि संविधान के आर्टिकल 370 ने कश्मीर में लंबे समय से ये धारणा बनाई हुई थी कि वह बाकी भारत से अलग है और सरकार ने जब इसको हटा दिया तो ये धारणा भी खत्म हो गई।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, कश्मीर में लंबे समय से एक बड़ी समस्या थी। इसका ज्यादातर हिस्सा संविधान के अनुच्छेद 370 में सरकार की सोच में परिलक्षित होता था, जिससे किसी तरह यह धारणा बनती थी कि यह देश के बाकी हिस्सों से अलग है लेकिन अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और आखिरकार इसे खत्म कर दिया गया।

दो खेमों में बंटी कांग्रेस

इस वक्त पार्टी के कई बड़े नेता ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार सरकार से सवाल पुछ रही है और सेना पर भी सवाल उठा रही है। इससे कांग्रेस की जमकर आलोचना भी हो रही है।

शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और मनीष तिवारी बड़े नेताओं के पार्टी लाइन से हटकर बयान देने को लेकर मामला बढ़ता जा रहा है। अगर आगे भी ऐसा चलता रहा तो कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें संभाल पाना राहुल गांधी के लिए भी मुश्किल होगा।

आर्टिकल 370 का हटना अच्छा कदम… शशि थरूर के बाद दिग्गज कांग्रेसी नेता ने भी विदेश में कर दी मोदी सरकार की तारीफ, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी

पकड़ा एक और गया ISI जासूस! पाकिस्तान से ले रहा था भारत को बर्बाद करने की ट्रेनिंग, लेकिन भारी पड़ गई ज्यादा होशियारी