Hindi News / Indianews / Several Passengers Fell From A Crowded Local Train In Mumbai 5 People Feared Dead

ट्रेन से लटके थे लोग…खीरे-ककड़ी की तरह गिरने लगे, भयानक हादसा देखकर कांप गई डेली सफर करने वालों की रूह

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 10 से 12 यात्री ट्रेन से गिरे हैं।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Mumbai:महाराष्ट्र के ठाणे में एक लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ है. मुंबई की धड़कन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से गिरकर आठ यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा आज सुबह 9 बजे दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक भीड़ थी, इसलिए यह हादसा हुआ. ट्रेन खचाखच भरी हुई थी. ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी. यात्री दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, कसारा जा रही लोकल ट्रेन के गार्ड ने पहली सूचना दी थी कि डाउन-थ्रू ट्रैक पर छह यात्री लेटे हुए हैं, लेकिन जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां आठ यात्री थे।

पुष्पक एक्सप्रेस से यात्रियों के गिरने की भी खबर

इस हादसे का असर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है। बताया जा रहा है कि कसारा जा रही लोकल और पुष्पक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। इस एक्सप्रेस से कुछ और यात्री भी गिरे हैं। ऐसा कहा जा रहा है। वहीं इस हादसे को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि यह घटना कैसे हुई और इसके पीछे क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार हमेशा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है।

तीन राज्यों की पुलिस और 5 गुनहगारों के बीच कैसे उलझ गई राजा रघुवंशी के मर्डर मिस्ट्री? जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

5 Feared Dead After Many Passengers Fall Off Overcrowded Local Train

क्या बोले बीजेपी विधायक संजय केलकर

दूसरी तरफ इस हादसे को लेकर बीजेपी विधायक संजय केलकर ने कहा, ‘यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। यह जांच जरूरी है कि ये यात्री कैसे गिरे। क्या ट्रेन का डिब्बा क्षमता से अधिक भरा हुआ था? फिलहाल प्रशासन और रेल मंत्रालय यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सेवाएं देने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहा है। अगर कोई प्रशासनिक चूक हुई है तो उसे सुधारा जाना चाहिए और उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।मनसे और भाजपा ने मांग की है कि मुंबई लोकल ट्रेन हादसे की जांच होनी चाहिए। वहीं, हादसे में यात्रियों की मौत के बाद रेलवे ने दो बड़े फैसले लिए हैं। अब स्वचालित दरवाजे वाली लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही पुरानी लोकल ट्रेनों में भी स्वचालित दरवाजे लगाए जाएंगे।

‘सरकार नहीं आयोजक और…’, बेंगलुरु भगदड़ पर ‘टोपी ट्रांसफर’ का खेल जारी, अब CM सिद्धारमैया ने दिया ये बड़ा बयान

‘RCB अगर शुरुआती सालों में जीत लेती तो..’, बेंगलुरु भगदड़ पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर, कही दी बड़ी बात

तीन साल तक ‘सरकार’ की कृपा से बची कुर्सी…नगर पालिका चेयरमैन द्वारा नामांकन फॉर्म में क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपाने के आरोपों की जांच शुरू, 9 जून को जांच में तलब किया 

Tags:

Mumbai
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue