India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण भीषण तबाही मची हुई है। उत्तराखंड पर मानसून भारी पड़ रहा है। हिमाचल के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। प्रदेश में बाढ़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
वहीं राजधानी के मौसम की बात की जाए तो दिल्ली और उससे सटे NCR के इलाकों में शनिवार को हुई बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गुरुग्राम में बीते दिन हुई बारिश के बाद लंबा जाम लग गया। IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है।
हिमाचल में नहीं राहत के आसार
हिमाचल प्रदेश के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। प्रदेश में बाढ़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। IMD ने राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। जिस कारण नदी और नालों में उफान की संभावना है। मौसम विभाग ने लाहुल स्पीति, चंबा और किन्नौर को छोड़ 9 जिलों में आंधी और भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बिहार-उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तराखंड में भी बारिश का दौर जारी है। अतिवृष्टि व भूस्खलन के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। 15 जून तक राज्य में 1000 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। बारिश के बाद राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सभी तरह की सड़कों और पुलों को हुई क्षति में करीब 536 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। वहीं बिहार के मौसम की बात करें तो राज्य में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। राज्य के अधिसंख्य भागों के 1-2 जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है। इसके अलावा पटना और उसके आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
Also Read:
- लेह दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- ‘सेना के जवानों का निधन अत्यंत कष्टदायक’
-
West Bengal: अवैध तरीके से लाई गई बांग्लादेशी नाबालिग के साथ किया गया गैंगरेप, 4 लोग हुए गिरफ्तार