India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor On Udta Punjab, दिल्ली: शाहिद कपूर बी-टाउन के मोस्ट डैशिंग एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन शाहिद कपूर और कृति सेनन के एक फिल्म में साथ आने की घोषणा हुई, तभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो उठे। ये दोनों बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। अब हाल ही में, शाहिद ने बताया कि ‘उड़ता पंजाब’ में अपने किरदार को लेकर वह काफी कंफ्यूज थे।
डायरेक्टर अभिषेक चौबे से किये सवाल
हाल ही में एक इंटरव्यू में, शाहिद कपूर ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अपने रोल को लेकर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे से सवाल पूछे, ‘आपने आखिर मुझे ही ये किरदार क्यों ऑफर किया था ?’ भाई , मैंने जिंदगी में कभी शराब नहीं पी है। आज तक नहीं पी है। मेरी जिंदगी में कभी शराब की जगह भी नहीं रही है। यहाँ तक की में ये भी नहीं जानता कि आखिर शराब नशे कर के हाई होना होता क्या है।
क्यों उठानी पड़ी शर्मिंदगी?
शाहिद आगे बताते है कि उनका यह सवाल सुनकर डायरेक्टर अभिषेक ने जवाब दिया, ‘लेकिन मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में आप यह किरदार निभा सकते हैं, और मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप इसे करने के लिए खुद को तैयार कर लें।’ शाहिद ने आगे बताया कि उन्होंने सोचा था कि असल जिंदगी में वह जो हैं, उसके विपरीत किरदार निभाने पर उन्हें अपने दोस्तों के सामने कितनी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।
आने वाली है शहीद की अगली फिल्म
अगर बात करें शाहिद की आने वाली फिल्म की तो शहीद कृति सेनन के साथ जल्द ही एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दोनों दिखाई देंगे। और ये मूवी नौ फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
ये भी पढे़:
- Akshay on OMG 2: अक्षय कुमार के दिल का दर्द आया बाहर, सेंसर बोर्ड के फैसले पर तोड़ी चुप्पी
- Shehnaaz vs Selena: शहनाज गिल के इस ड्रेस ने फैंस के बीच मचाई हलचल, सेलेना गोमेज की ड्रेस से किया कंपेयर
- Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को उतारा मौत…