Aryan Khan
इंडिया न्यूज, मुम्बई
क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जेल से रिहाई में बस कुछ ही मिनटों का समय रह गया है। आर्यन को लेने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह आर्थर रोड जेल पहुंच चुके हैं। जेल के बाहर भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। बताया जा रहा है कि जेल से निकलने के बाद आर्यन खान को वर्ली स्थित फोर सीजन होटल ले जाया जाएगा, जहां शाहरुख और गौरी मौजूद हैं।
बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने आर्थर रोड जेल के बाहर लगी जमानत पेटी सुबह तड़के 5:30 बजे ही खोलकर जमानती आदेश ले लिए हैं। 27 दिन के बाद किंग खान के बेटे आर्यन खान आज अपने घर आएगा। आर्यन की जमानत के लिए कल रात में ही जमानती कागज की भौतिक प्रति पेटी के अंदर रखी गई थी।
इससे पहले शुक्रवार को भी आर्यन के जेल से बाहर आने की पूरी उम्मीद थी। शाहरुख खान शुक्रवार शाम को भी मन्नत से निकले थे। वहीं एक्ट्रेस जूही चावला ने आर्यन की बेल का बान्ड भरा था लेकिन कोर्ट का आदेश मिलने में देरी से रिहाई की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाईं। इसलिए अब आज शनिवार को आर्यन की रिहाई होगी और अब से कुछ ही देर में आर्यन जेल से बाहर निकलेंगे।
Also Read : Kannada Actor Shankar Rao Passes Away कन्नड़ एक्टर शंकर राव का निधन
Connect With Us : Twitter Facebook