India News (इंडिया न्यूज),Shaista Parveen:प्रयागराज से कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए अतीक अहमद के भतीजे जका ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। जका ने बताया कि अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही लेडी डॉन शाइस्ता परवीन जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम है, फरारी के दौरान करीब 7 महीने दिल्ली में रही। उसने यह भी बताया कि इस दौरान शाइस्ता अतीक के करीबी लोगों से भी मिलती रही।
दिल्ली स्टेशन पर हुई मुलाकात
जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसकी मुलाकात शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर हुई थी। इसके बाद वह कहां गई, इसका पता नहीं है। उसने यह भी बताया कि जब वे स्टेशन पर मिले थे, तो उसकी मामी ने कहा था कि उससे मिलने कोई बहुत खास आने वाला है। ऐसे में पुलिस अब इस बात की जांच में जुट गई है कि कहीं वह बम धमाका करने वाला गुड्डू मुस्लिम तो नहीं है? ऐसा इसलिए भी क्योंकि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता के साथ होने की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
ठिकानों पर की छापेमारी
पुलिस ने जका के बताए ठिकानों पर भी छापेमारी की लेकिन शाइस्ता परवीन पकड़ में नहीं आई। यूपी एसटीएफ की टीम भी सक्रिय है। शाइस्ता परवीन की तलाश में दूसरे राज्यों में भी दबिश दी जा रही है। शाइस्ता की भाभी और माफिया अशरफ की पत्नी जैनब भी फरार है। कुछ महीने पहले जैनब की लोकेशन लखनऊ में मिली थी। यूपी एसटीएफ ने होटल में छापेमारी की लेकिन जैनब भागने में सफल रही।
फिर पुलिस ने अतीक के वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अप्रैल में जैनब पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब जैनब पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। जल्द ही उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये की जा सकती है। जैनब हटवा की रहने वाली है और उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ दिन शहर में ही रही थी। बुर्का शाइस्ता की गिरफ्तारी में बाधा बन रहा है
हमेशा बुर्का पहनती है शाइस्ता
सूत्रों का कहना है कि शाइस्ता परवीन हमेशा बुर्का पहनती है, जिससे उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाकों में छिपती है, जहां घनी आबादी है। साथ ही वह अपने लोगों से सामान्य फोन कॉल भी नहीं करती है। वह गिरोह के पुराने सदस्यों से भी संपर्क नहीं करती है। शाइस्ता इतनी शातिर है कि वह हर 15 दिन में अपना ठिकाना बदल लेती है। वह अपने परिवार के सदस्यों से तीसरे व्यक्ति के जरिए संपर्क करती है। वह लगातार छिपने के लिए किसी अज्ञात पुराने मददगार से पैसे ले रही है, ताकि उसकी लोकेशन ट्रैक न हो सके।
उमेश पाल हत्याकांड में इन लोगों की तलाश जारी
- शूटर साबिर
- अरमान
- बमबारी करने वाला गुड्डू मुस्लिम
- शाइस्ता परवीन
- जैनब
- नूरी
अतीक की छोटी बहन है नूरी
नूरी अतीक अहमद की छोटी बहन है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर गुड्डू मुस्लिम मेरठ गया और नूरी के घर पर रुका। पुलिस ने इसके बाद नूरी के पति को गिरफ्तार कर लिया था। नूरी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकी। नूरी के अलावा उसकी दो बेटियां भी फरार बताई जा रही हैं।
पुलिस की रडार पर हैं रिश्तेदार और करीबी
माफिया अतीक अहमद के कई और रिश्तेदार और करीबी पुलिस की रडार पर आ गए हैं। अतीक के भतीजे मोहम्मद जका की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने अब गिरोह के उन सदस्यों की तलाश तेज कर दी है जो अलग-अलग मामलों में वांछित हैं। इससे माफिया के गुर्गों में दहशत है।
प्रयागराज पुलिस का कहना है कि मरियाडीह निवासी मोहम्मद जका ने अपने बयान में कई अहम जानकारियां दी हैं। पूछताछ में यह भी पता चला है कि माफिया अतीक से जुड़े उसके कुछ रिश्तेदार, करीबी और गुर्गे फिर से सक्रिय हो रहे हैं। सक्रिय दिख रहे ज्यादातर लोग जमीनों पर अवैध कब्जा, किसानों को धमकाने और अतीक गिरोह के खिलाफ बोलने वालों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं।