India News (इंडिया न्यूज), Shaktikanta Das Hospitalised: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को स्वास्थ्य समस्या की वजह से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। RBI ने कहा कि उन्हें एसिडिटी की शिकायत थी और उन्हें तमिलनाडु की राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और उन्हें कुछ घंटों में छुट्टी दे दी जाएगी। RBI के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत थी और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है।
अगले महीने खत्म हो रहा कार्यकाल
बता दें कि, आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को खत्म होने जा रहा है। वहीं माना जा रहा है कि सरकार लगातार दूसरी बार उनके कार्यकाल की अदला-बदली कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो 1960 के बाद शक्तिकांत दास सबसे लंबे समय तक गवर्नर रहने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचेंगे। गौरतलब है कि, दिसंबर 2018 में आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को गवर्नर के पद पर नियुक्त किया गया था। तब आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी।
कोरोना काल में मजबूती से भारत को संभाला
दरअसल, शक्तिकांत दास के गवर्नर रहते हुए कोरोना काल में भारत ने इस संकट का मजबूती से सामना किया। आरबीआई ने तब कोरोना (कोविड-19) से प्रभावित सेक्टरों को सहारा दिया, नकदी मुहैया कराई और उस दौरान ब्याज दरों में भी भारी गिरावट देखी गई।
10 आतंकी और ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत के 60 घंटे; जानिए भारत के उस काले दिन की पूरी दास्तान