India News ( इंडिया न्यूज़ ) Shalin Bhanot Birthday Spl : टीवी के मशहूर एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में नजर आ चुके हैं। शालीन भनोट आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 15 नवंबर 1983 को जबलपुर में हुआ था। शालीन भनोट अपने एक्टिंग करियर में अब तक कई टीवी सीरियल और शो में नजर आ चुके हैं, बता दें कि एक्टर का नाम कई विवादों से जुड़ा है। इतना ही नहीं, दलजीत कौर ने तो उनपर जान से मारने का आरोप भी लगाया था।
शालीन भनोट पर लगाए थे कई आरोप
शालीन भनोट की पत्नी दलजीत कौर ने उन पर घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और हेरेसमेंट जैसे कई आरोप लगाए थे। वहीं अभिनेता ने इन सभी आरोपों को झुठला दिया था। इसके बाद शालीन की पत्नी दलजीत कौर से तलाक ले लिया था। दलजीत खुद भी एक टीवी एक्ट्रेस है। शालीन और दलजीत का तलाक साल 2015 में हुआ था। शालीन से अलग होने के बाद वह खुद एक सिंगल मदर के तौर पर बेटे का पालन कर रही है।
‘नच बलिए’ डांस रियलिटी शो में भी आए थे नजर
शालीन भनोट और उनकी पत्नी दलजीत कौर जब साथ थे तब ‘नच बलिए’ डांस रियलिटी शो में जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आए थे। और तो और इस जोड़ी ने ‘नच बलिए’ सीजन 4 का किताब भी अपने नाम कर लिया था। शालीन और दलजीत की जोड़ी दर्शकों को खूब पंसद आई थी।
ये भी पढ़ें –