India News (इंडिया न्यूज), Gurgaon: गुरुग्राम से अपराध की एक ख़बर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते शनिवार के दिन, दिल्ली के पालम विहार से एक 35 वर्षीय व्यक्ति, लल्लन यादव को अपनी लिव इन में साथ रह रही पार्टनर की हत्या कर दी। घटना के इल्जाम में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, लल्लन यादव बिहार के मधेपुरा गांव के रहने वाले हैं और 6 साल पहले वो अपने घरवालों से लड़ाई कर के दिल्ली में आ बसे। लल्लन यादव की एक पत्नी भी थी जिनकी सांप काटने की वजह से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : Raghuram Rajan Birthday: RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का आज जन्मदिन, जानें उनके बारे में खास बातें 

क्या है पूरा मामला ?

कुछ महीने पहले ही लल्लन और अंजली की मुलाकात हुई थी और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों पार्टनर दिल्ली के पालम विहार में एक साथ रहते थे। सूत्रों के अनुसार, पिछले हफ्ते लल्लन यादव घर शराब पीकर लौटे थे और उन्होंने अंडा खाने की जिद्द की। लेकिन अंजली, उनकी पार्टनर उनसे लड़ने लगी।

दोनों की बहसबाजी इस हद तक बढ़ गई कि लल्लन ने अंजली को हथौड़ा और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। जिससे वह काफी जख्मी हुई और लल्लन के लगातार पीटने के बाद अंजली की मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में NDA का सीट बंटवारा तय, जानें क्या होगा पशुपति पारस का अगला कदम

कैसे पकड़ा गया लल्लन यादव

अंजली का शव बुधवार को मिला, तब केयरटेकर ने पुलिस को बताया कि ये दोनों उसी बिल्डिंग में रहने वाले हैं। लेकिन इससे पहले लल्लन भाग गया था। शनिवार के पुलिस ने लल्लन को दिल्ली के सराय काले खां में गिरफ्तार कर लिया और उस पर आईपीसी की धारा 302 ( हत्या ) दर्ज की गई।