मोहम्मद शमी ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने धनंजय डीसिल्वा को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। धनंजय ने 40 गेंद में नौ चौकों की मदद से 47 रन बनाए। 26 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 141 रन है।

बीते दें चार विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। पाथुम निशांका और दासुन शनाका क्रीज पर हैं। निशांका अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। हालांकि, श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए अब हर ओवर में 10 से ज्यादा रन बनाने होंगे। ऐसे में श्रीलंका के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा।

बता दें भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में है। दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर तीन मैच की वनडे सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेंगी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा है।