India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024, नई दिल्ली: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कुछ वक्त ही बचा है। ऐसे में सभी मुख्य पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब इस बार बेंगलुरु में जमावड़ा लगा है। आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का दूसरा दिन है। इस बैठक में 26 दल हिस्सा ले रहे हैं। बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार निकल चुके हैं।
बैठक में शामिल होने के लिए निकले शरद पवार
सोमवार को एनसीपी चीफ शरद पवार और कुछ अन्य नेता नहीं शामिल हुए। ये नेता आज मंगलवार की बैठक में शामिल होंगे। शरद पवार विपक्षी दलों की बैठक में आज शामिल होंगे। जिसके लिए वह एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए हैं। उनकी गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुका है। वह चार्टर फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचेंगे।
सुबह 11 बजे शुरू होगी दूसरी बैठक
बता दें कि संयुक्त विपक्ष की बैठक का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। आज सुबह 11 बजे से दूसरी बैठक शुरू होगी। जिसे लेकर जोरों शोरों के साथ तैयारियां जारी हैं। बेंगलुरु की सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। बैठक खत्म होने के बाद आज शाम को विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है।
Also Read: