मुंबई: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन, निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है। पिछले हफ्तें गिरावट के बाद आज फिर से सेंसेक्स 60 हजार के पार पहुंच गया है। आज सेंसेक्स 721 अंक बढ़कर 60,566 पर बंद हुआ और निफ्टी 207 अंक बढ़कर 18,014 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप भी 563 अंक बढ़ कर 24,990 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 854 अंको के साथ बढ़ कर 28,106 पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
आज SBI का शेयर 23 रुपय बढ़ कर 597 पर बंद हुआ, इंडसइंड बैंक 46 रुपय बढ़ कर 1,194 पर बंद हुआ, हिंडाल्को 12 रुपय बढ़ कर 442 पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
सिप्ला के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली, सिप्ला के शेयर 21 रुपय घट कर 1,097 पर बंद हुऐ। डिविस लैब 46 घटकर 3,435 पर बंद हुआ और डॉ रेड्डी 55 रुपय घटकर 4,255 पर बंद हुआ।
सोना और रुपय मजबूत चांदी गिरा
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोना आज 20 रुपए महंगा होकर 54,386 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। रुपया में भी आज मामूली बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत हुआ। दूसरी ओर चांदी की चमक आज फिकी हो गई, चांदी 69 रुपए सस्ती होकर 67,753 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।