India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sharmila Tagore Birthday : बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। आंध्रप्रदेश के हिंदू बंगाली परिवार में जन्मी अभिनेत्री ने बहुत बेहतरीन फिल्में दी है। जिनमें फिल्म अराधना, अमर प्रेम, नमकीन, कश्मीर की कली, चुपके-चुपके, मौसम, आदि शामिल हैं। वो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है जो कि आज भी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। तो आज उनके बर्थडे पर जानिए उनकी नेट वर्थ कितनी है।
कई हवेलियां और कोठियां की है मालकिन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शर्मिला टैगोर 2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। इस संपत्ति में ज्यादातर हवेली और कोठियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। अभिनेत्री की संपत्ति की देखभाल उनकी बेटी सबा अली खान करती हैं। देश भर में पटौदी रियासत के तमाम महल और जमीन जायदाद हैं। उनके पास कई सारी हवेलियां और कोठियां भी हैं।
1959 में की शुरुआत
शर्मिला टैगोर को बचपन से ही अभिनय में रुची थी। इस दौरान उन्होंने कई रिपोर्टेड प्लेज में अभिनय किया था। जिसके बाद साल 1959 में उन्होंने सत्यजीत रे की ‘अपू ट्राइलॉजी’ का एक भाग जो कि ‘अपूर संसार’ का अंग्रेजी अनुवाद था में 20 मिनट का रोल प्ले किया था। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने अनेक थिएटर और कई नाटकों में अपना हुनर दिखाया था।
ये भी पढ़ें –
Dharmendra Birthday: 88 के हुए धर्मेंद्र, कभी 51 रुपये की थी नौकरी, जानिए कैसा रहा इंडस्ट्री में सफर