नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अंग्रेजी के लिए काफी मशहूर हैं। अपनी अग्रेंजी को लेकर वे विदेशों में भी सेमिनार करते रहते हैं। कई बार वह ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनका अर्थ ढूंढने के लिए पढ़े-लिखे लोगों भी परेशान हो जाते हैं। उन्हें अर्थ खोजने के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ जाती है। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार की वेबसाइट में प्रकाशित खामियों को उजागर करते हुए सीखने की नसीहत दी है।
थरूर ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार द्वारा संचाचिल मायगव डॉट इन में दो राज्यों के नाम की स्पेलिंग गलत होने का जिक्र किया है। थरूर ने साथ ही सही नाम सीखने की भी सलाह दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हम सभी दक्षिण भारतीय आभारी रहेंगे, अगर मायगव डॉट इन को संचालित करने वाले हिंदी राष्ट्रवादी हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें।
थरूर ने साझा किया स्क्रीनशॅाट
उन्होंने अपने पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट को भी साझा किया है, जिसमें केरल और तमिलनाडु की गलत स्पेलिंग लिखी गई है। इसमें तमिलनाडु की जगह ‘तमिल नायडू’ और केरल की जगह ‘केरेला’ लिखा हुआ है। थरूर ने हिंदी राष्ट्रवादियों को अग्रेंजी सीखने की नसीहत दी है। शशि थरूर की पोस्ट को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।
इस पोस्ट को 4 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और एक हजार लोगों ने रिट्वीट किया है। जबकि सात हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया और पांच सौ से ज्याद कमेंट्स आए हैं। इस वेबसाइट को सरकार ने 2014 में लॉन्च किया था।