India News (इंडिया न्यूज़),Shashi Tharoor On PM Modi : पीएम मोदी (PM Modi) मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। पीएम ने भोपाल में एक जनसभा को संबोधीत करते हुए गारंटी और भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। इस बायान को लेकर कोई पीएम मोदी को सपोर्ट कर रहा हैं तो वहीं कोई उनपर निशाना साधा रहा है। ऐसे में इस पूरे बयान को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनक कहना है कि प्रधानमंत्री देश को बहुत अच्छी गांरटी दे सकते हैं लेकिन 9 साल से हम क्या देख रहे हैं..हमें बेरोजगारी, महंगाई की गांरटी मिली है।
शशि थरूर ने पीएम मोदी पर कसा तंज
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,”प्रधानमंत्री देश को बहुत अच्छी गांरटी दे सकते हैं लेकिन 9 साल से हम क्या देख रहे हैं..हमें बेरोजगारी, महंगाई की गांरटी मिली है। 5-10 साल पहले किसी ने शायद आपको वोट दिया होगा क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनको कोई रोजगार मिल जाएगा और जब अभी तक उनके पास कोई रोजगार नहीं है, क्या मोदी जी सोचते हैं कि गांरटी है कि उनको फिर इसी गलती से लोग वोट दे देंगे? ये हमारा प्रश्न है।”
हर घोटालेबाज पर कार्रवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनसभाक को संबोधीत करते हुए कहा,”आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।”
कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला
PM मोदी ने कहा,”आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं…ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।
ये भी पढ़ें – Delhi News: देश के सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के बंगलों का CAG द्वारा होना चाहिए ऑडिट: संजय राउत