India News (इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor On Pakistan : भारत की तरफ से दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा लाना और ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने का काम जारी है। इस कड़ी में भारत सरकार की तरफ से बनाए गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों के दौरे पर है। इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका का दौरा शुरू किया है।
भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी यात्रा की शुरुआत न्यूयॉर्क के 9/11 स्मारक से की। यह एक प्रतीकात्मक और भावनात्मक इशारा था जो यह बताता है कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और उसका जवाब भी वैश्विक स्तर पर एकजुट होकर देना होगा।
‘हमनें दोस्ती का हाथ बढ़ाया, जवाब में आतंक मिला’
अमेरिका पहुंचते ही शशि थरूर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन बदले में हमें आतंकी हमले मिले। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थरूर ने कहा कि जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ, जबकि उससे कुछ हफ्ते पहले ही प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान गए थे।
हमने बार-बार दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन बदले में हमें आतंक मिला। थरूर ने मुंबई हमलों का भी जिक्र किया, जिसमें हमलावरों को पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से लाइव निर्देश मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सब पाकिस्तान की राज्य संरक्षित आतंकवाद नीति का स्पष्ट उदाहरण है।
सटीक और करारा जवाब मिलेगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में थरूर ने साफ शब्दों में कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय डोजियर दिए, सबूत दिए लेकिन पाकिस्तान ने इनकार कर दिया। अब हमने संदेश साफ कर दिया है कि अगर आप हमला करेंगे तो आपको सटीक और कड़ा जवाब मिलेगा। इस बयान के जरिए भारत यह संकेत दे रहा है कि अब आतंकवाद को सिर्फ नीतिगत स्तर पर ही नहीं, बल्कि कार्रवाई के स्तर पर भी रोका जाएगा।
पाकिस्तान में छिपा था ओसामा
अमेरिका के ‘ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए ऑपरेशन चलाया था, वैसे ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने ओसामा को पनाह दी थी, जो आर्मी कैंप के बगल में छिपा हुआ था। इससे यह साफ हो जाता है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिबद्धता सिर्फ़ दिखावा है।