India News ( इंडिया न्यूज),Hyderabad fire: हैदराबाद में एक ऐसा हादसा हुआ है जिसे जानने के बाद आपकी रूह काँप उठेगी। दरअसल, यहाँ चारमीनार के पास गुलज़ार हौज़ इलाके में एक इमारत में ऐसी भीषण आग लगी जिसे देखकर हर इंसान की रूह काँप उठे। यह घटना महज़ एक हादसा नहीं बल्कि एक मां की ममता और अपने बच्चों के प्रति उसके अटूट प्रेम की अमर कहानी बन गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। वहीँ इनमे 8 बच्चे भी शामिल थे। जब कुछ लोग आग से लोगों को बचाने के लिए घर के अंदर गए तो उन्होंने वहां जो मंज़र देखा वो कभी न भूलने वाला था।

Asia Cup नहीं खेलेगी टीम इंडिया, BCCI का बड़ा फैसला! क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

झुलस गई मां लेकिन…,

बताया जा रहा है कि, घर पूरी तरह से धुएँ और आग से भर चुका था। इस दौरान घर की पहली मंजिल पर एक महिला की जली हुई लाश पाई गई। लेकिन वो इस दौरान अकेली नहीं थी। उसकी गोद में चार छोटे-छोटे मासूम से बच्चे भी थे। जिनमे दो लड़कियाँ, एक लड़का और एक नवजात शिशु शामिल था। बताया जा रहा है कि मरने से पहले के अपने आखिरी दम तक वो महिला इन बच्चों को बचाने के लिए वहीँ डटी रही। इस दौरान उसके हाथ में एक मोबाइल फोन था, जिसकी टॉर्च जल रही थी। कहा जा रहा है कि, शायद धुएँ के कारण अंधेरे में उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन माँ आखिरी साँस तक उम्मीद की रोशनी से बच्चों को थामे रही।

इस शख्स ने बताया पूरा मंजर

मीर जाहिद और मोहम्मद अज़मत उन लोगों में से थे जिन्होंने महिला को इस हालत में सबसे पहले देखा। दोनों किसी तरह बगल के घर की दीवार तोड़कर घर में घुसे। सूत्रों के मुताबिक मेरे जाहिद ने कहा कि, ‘जब हम पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि महिला ने चार बच्चों को कसकर पकड़ रखा था। शायद उसने सोचा होगा कि वह बच्चों को सीने से लगाकर आग से बचा लेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मंजर को देखकर मैं समझ गया कि कोई जिन्दा नहीं बचा। वहीं वो कहते हैं, ‘हमने तुरंत एक चादर से उन्हें ढक दिया. वो पल मेरी जिंदगी का सबसे भारी पल था. शायद मैं कभी शब्दों में नहीं कह पाऊंगा कि मैंने वहां क्या देखा।

अखिलेश यादव ने कर दिया ब्राह्मणों को भी नाराज, सपा नेता माफी मांगे नहीं तो…, दे दी ऐसी चेतावनी, कांपने लगी पूरी समाजवादी पार्टी