बॉलीवुड एक्टक कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘शहजादा’ का टीजर रिलीज हो गया है, फिल्म मेकर्स ने कार्तिक के जन्मदिन के मौके पर ‘शहजादा’ के टीजर को रिलीज कर एक्टर को तोहफा दिया है ‘शहजादा’ का टीजर सामने आते ही इसकी तुलना साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैंकुठपुरमलो’ से की जा रही है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म की कॉपी है ‘शहजादा‘
‘शहजादा’ का टीजर देखने के बाद आपको पता चलेगा कि कार्तिक आर्यन इस बार रोमांटिक अंदाज मे नी बल्कि एक्शन करते हुए दिख रहे है लेकिन शायद लोगों को कार्तिक का नया अवतार पसंद नहीं आया है और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है ‘शहजादा’ के टीजर को सोशल मीडिया पर लोग साल 2020 में आई अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘अला वैंकुठपुरमलो’ का रीमेक बता दिया है।
कब रिलीज होगी ‘शहजादा’
कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ के टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है अगले साल 2023 में 10 फरवरी को ‘शहजादा’ को सिनेमाघरों में लगेगी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी हैं और वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने इस फिल्म का डायरेक्ट किया है ऐसे में देखना ये होगा ये क्या ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की ‘अला वैंकुठपुरमलो’ की तरह सुपरहिट हो पाएंगी या नही।