India News (इंडिया न्यूज),  Shillong Honeymoon Tragedy: मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचे नवविवाहित जोड़े की खुशी चंद दिनों में मातम में बदल गई। कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई को शिलांग गए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों के फोन बंद हो गए और फिर अचानक दोनों लापता हो गए। परिवार ने खोजबीन शुरू की और 11 दिन बाद राजा रघुवंशी का सड़ा-गला शव एक घाटी में मिला। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मौत को रहस्य से जुड़ी एक हत्या में तब्दील कर दिया है।

पुलिस ने हत्या की पुष्टि की

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सैयाम ने बताया कि राजा की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उन्हें पेड़ काटने वाले धारदार हथियार से मारा गया। पुलिस को घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हो चुका है। इस आधार पर पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड की परतें खुलेंगी।

‘बदमाशी नहीं मित्तर’ हरियाणवी छोरे ने जब बस के आगे लहराई बुलेट, Video देख पुलिस का भी ठनका माथा, अब निकालेगी सारी हेकड़ी

अचानक टूटा परिवार से संपर्क

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम कुछ दिन तक तो अपने परिवार से संपर्क में रहे, लेकिन अचानक उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परेशान परिवार खुद शिलांग पहुंचा, लेकिन उन्हें वहां न राजा मिला, न सोनम। निराश होकर परिवार इंदौर लौटा और पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पति का सव बरामद, पत्नी लापता

जब रेस्क्यू टीम को राजा का शव मिला तो वह बुरी तरह सड़ चुका था, लेकिन परिवार ने उसकी पहचान कर ली। सोनम का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है और उनकी तलाश जारी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राजा के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। इस घटना ने इंदौर शहर को सदमे में डाल दिया है। नवविवाहित जोड़ा खुशी के पलों को जीने शिलांग गया था, लेकिन वह जगह उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा बुरा सपना बन गई। एक तरफ राजा की हत्या हो चुकी है, तो दूसरी तरफ सोनम का कुछ अता-पता नहीं है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमयी हो गया है।

‘मुझे मेरे बेटे का शव दे दो उसके टुकड़े मत करो…’,बेंगलुरु भगदड़ में गई बच्चे की जान, पिता का दर्द सुन फट जाएगा कलेजा