India News (इंडिया न्यूज़), Shimla accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमे, बीते मंगलवार के शाम को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। शिमला के छैला में सेब से लदे एक ट्राली की चपेट में चार गाड़ियां आई जिसके बाद कार सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मृत के शव ठियोग अस्पताल भेज दिया गया।
पांच वाहनों की हुई टक्कर
इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार शाम को कहा कि, शिमला जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने और कई वाहनों से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शिमला जिले के ठियोग छैला मार्ग पर हुआ। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े चार से पांच वाहनों को टक्कर मार दी।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा, “एक ट्रक द्वारा चार से पांच वाहनों को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत हो गई। शिमला जिले के ठियोग छैला रोड पर चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के बाद ट्रक पलट गया।”
ब्रेक फेल होने से हुआ बड़ा हादसा
बता दें कि हादसे के बाद जेसीबी और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया। जिसमें दो लोगों के शव को बरामद किया गया। यह हादसा लाइव कैमरे पर रिकॉर्ड भी हो गया है जिसको देखने के बाद लोगों के रौगटे खड़े हो गये हैं। जांच में मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ट्राले की ब्रेक फेल होने से हुआ है।