India News (इंडिया न्यूज), Shishir Chaturvedi on Murshidabad Violence: बंगाल में हिंदुओं की दुर्दशा पर वक्फ संशोधन एक्ट 2025 को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। पश्चिम बंगाल इससे सबसे ज्यादा प्रभावित दिखा। यहां कई जिलों में हो रहे प्रदर्शन हिंसा में तबदील हो गए। कुछ दिन पहले मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे। अब इस मामले पर विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हिंसा पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि कानून पर चर्चा और विरोध लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए न कि हिंसात्मक तरीके से।
शिशिर चतुर्वेदी का ममता सरकार पर गंभीर आरोप
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सरकार हिंदुओं के साथ क्या कर रही है। चतुर्वेदी ने एक वीडियो जारी कर कहा, मन में गहरा दुख है। मुर्शिदाबाद जल रहा है। बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, तोड़फोड़ की जा रही है, मकान जलाए जा रहे हैं और लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। अपने वक्तव्य में चतुर्वेदी ने आगे कहा कि जब देश की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार के पास है फिर भी बाग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमान वहां कैसे घुस रहे हैं?
शिशिर चतुर्वेदी ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की लगाने की मांग की
चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि इस मामले में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी तय की जाए और जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। उन्होंने कहा, वहां हिंदू मारा जा रहा है, कट रहा है लेकिन कोई भी राजनीतिक दल कुछ भी नहीं बोल रही है। सरकारें इस मुद्दे पर संज्ञान क्यों नहीं ले रही है? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू महासभा सड़कों पर उतर जाएगी क्योंकि बंगाल हमारी विशेष जिम्मेदारी है।