India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana Extradition : 26/11 मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है। कल यानी गुरुवार 10 मार्च को वायुसेना का विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरेगा। तहव्वुर राणा के भारत आने की खबर के बाद देश में राजनीति भी गरमा गई है। महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और मुख्य प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा, ‘आज हम पीएम मोदी की वजह से एक खूंखार आतंकवादी को भारत लाने में सफल हो रहे हैं।’

वाघमारे ने कहा कि इस शैतान को कसाब जैसी बिरयानी नहीं मिलनी चाहिए। पूछताछ के बाद उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए, वो भी जनता के सामने, ताकि पूरी दुनिया को यह संदेश मिले कि भारत से टकराने की क्या कीमत चुकानी पड़ती है।

‘कांग्रेस में रीढ़ की हड्डी नहीं’

कांग्रेस पर हमला करते हुए शिंदे गुट के नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस में रीढ़ नहीं है, लेकिन पीएम मोदी और एनडीए सरकार ने देश के दुश्मनों के खिलाफ साहसिक कदम उठाए हैं। राणा से सख्ती से पूछताछ होनी चाहिए, ताकि पाकिस्तान की भूमिका फिर से उजागर हो सके।

उन्होंने आगे पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि कसाब के मामले में भी पाकिस्तान बेनकाब हुआ था। तहव्वुर राणा से पूछताछ में भी पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आएगी और अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस ने सरकार से पूछे सवाल

राणा के प्रत्यर्पण का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या और दाऊद जैसे भगोड़ों को वापस लाने का वादा किसने किया था? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

Excuse Me… बोलने पर महिलाओं की लाठी डंडों से कर दी पिटाई, झुंड बनाकर टूट पड़ा पूरा परिवार, वजह जान कर सन्न रह जाएंगे आप

हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और…जंगीपुर के बाद अब सुती में उपद्रवियों ने वक्फ के खिलाफ खोला मोर्चा, जवाब में पुलिस ने भूत बना दिया!