Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरितमानस को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही बिहार में सियासत गरमा गई है। इस कड़ी में अब RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का बयान भी सामने आया है। शिवानंद तिवारी ने भी रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामायण में बहुत सारा कूड़ा करकट भी है और हीरा मोती भी है।
‘हीरा-मोती खाने के चक्कर में कूड़ा-करकट नहीं खा लेना चाहिए’
आपको बता दें कि RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “कूड़ा करकट बाहर करने के चक्कर में हीरा मोती को नहीं बाहर देना चाहिए। साथ ही हीरा मोती खाने के चक्कर में कूड़ा करकट नहीं खा लेना चाहिए।”
रामायण में हीरा-मोती भी है और कूड़ा कचरा भी- शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने कहा कि “मैं इस तरह से इत्तेफाक रखता हूं कि इसमें (रामायण) हीरा-मोती भी है और कूड़ा कचरा भी है। अगर इस तरह की बात करेंगे कि रामायण सिर्फ घृणा फैलाता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उस राय के साथ नहीं हूं।”
Also Read: जोशीमठ में ही नहीं उत्तराखंड के इन इलाकों में भी धंस रही जमीन, जोखिम में लोगों की जान