इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक हाल ही में दोनों ने अपने बेटे इजहान का जन्मदिन एक साथ मनाया है, जिसकी तस्वीरें भी शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, लेकिन शायद अब इनके प्यार को किसी की नजर लग गई है कपल की शादी टूटने की खबर चारो तरफ फैली हुई है।
क्या टूट जाएगी सानिया और शोएब की शादी?
सानिया मिर्जा और शोएब की लव केमिस्ट्री ने एक समय पर हर किसी का दिल लुभा लिया था, लेकिन इस समय सामने आए सानिया के एक पोस्ट ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपने जज्बात शेयर करते हुए लिखा, ‘टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्लाह को खोजने के लिए’ सानिया मिर्जा का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब हर तरफ इनके बीच दुरियां पनपने की खबरें छाई हुई हैं इस पोस्ट से उनके फैंस बेहद चिंतित हैं।
शोएब ने किया सानिया को चीट?
पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि शोएब मलिक ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को चीट किया है पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी कहा है कि ये कपल अब अलग हो गए हैं और पिछले कुछ समय से अलग ही रह रहे हैं।
इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि दोनों अब केवल अपने बेटे इजहान की को-पेरेंटिंग के कारण साथ हैं फिलहाल इन खबरों की इंडिया न्यूज पुष्टी नहीं कर रहा है।