श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ले जाया गया था और अस्पताल में ही सुनवाई के लिए कोर्ट लगाई गई, स्पेशल सीपी लॉ और ऑर्डर (Law And Order) सगरप्रीत हुडा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से रिक्वेस्ट की थी कि अंबेडकर अस्पताल में ही केस की सुनवाई के लिए कोर्ट लगाई जाए।
दिल्ली पुलिस की टीम आफताब को नार्को टेस्ट से पहले की प्रक्रिया के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर गई थी इसी दौरान उसकी शनिवार 26 नवम्बर 2022 को कोर्ट में पेशी हुई और कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
केस सुलझाने के लिए पुलिस
श्रद्धा मर्डर केस में भले ही आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है लेकिन अभी कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस के पास नही है, दिल्ली पुलिस के हाथ अभी ऐसे सबूत नहीं लगे हैं जिनसे वह कोर्ट में आफताब को दोषी सिद्ध कर सके।
दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि श्रद्धा का मर्डर दिल्ली में हुआ है लेकिन पूरी साजिश हिमाचल में रची गई इस मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस पांच राज्यों में जांच कर रही है पुलिस मुंबई में श्रद्धा और आफताब के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है और गुरुग्राम में भी पुलिस कई बार श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- CM Kejriwal Tweet: नए वीडियो पर सियासी घमासान, सीएम केजरीवाल ने दिया ट्वीट से जवाब