Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आज सोमवार, 26 दिसंबर को आरोपी आफताब पूनावाला की आवाज के नमूने ले रही है। बता दें कि आरोपी आफताब को लोधी कॉलोनी स्थित CBI की फॉरेंसिक लैब में लाया गया है। जहां पर उसका वॉयस सैंपल लिया जाएगा।
पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत
आपको बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को एक बड़ा ऑडियो सबूत मिला है। सामने आई इस ऑडियो में श्रद्धा से अफताब लड़ाई-झगड़ा करता हुआ सुनाई दे रहा है। ऑडियो में अफताब और श्रद्धा के बीच किसी बात को लेकर काफी बहस हो रही है। इस ऑडियो से ये साफ हो रहा है कि आफताब श्रद्धा को टॉर्चर कर रहा था।
सीएफएसएल टीम ले रही वॉयस सैंपल
बता दें कि सीबीआई की सीएफएसएल टीम अफताब का वॉयस सैंपल ले रही है। इस वॉयस सैंपल के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से इजाजत ली थी। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के आवाज के नमूनों को इस ऑडियो क्लिप की आवाज से मैच किया जाएगा।
Also Read: राजधानी में शुरू हुई कोविड से जंग लड़ने की तैयारी, घर-घर जाकर लगाया जाएगा बूस्टर डोज