श्रद्धा हत्याकांड को लेकर आज एक और बड़ी बात सामने आई है दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के फोन की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) रिपोर्ट निकाली है दिल्ली पुलिस के सामने आया है कि श्रद्धा के फोन की लास्ट लोकेशन 18 और 19 मई को महरौली के छतरपुर में थी।

18 मई को आफताब ने श्रद्धा के मोबाइल से कई फोन भी किए थे और सामने से भी कई फोन आए थे वहीं, 19 मई को फोन से कोई कॉल या मैसेज नहीं हुआ। मोबाइल की सीडीआर से ही पुलिस को लास्ट लोकेशन के बारे में पता चला एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में साफ हुआ है कि श्रद्धा के फोन की लोकेशन कत्ल वाले दिन, जिस घर में वारदात हुई उसके आस-पास की ही थी।

आफताब ने OLX पर बेच दिया था फोन

19 मई की रात को ही श्रद्धा का फोन बंद हो गया था पुलिस इसे श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा एविडेंस समझा है यह आफताब को सजा दिलाने में बड़ा सबूत साबित हो सकता है आरोपी आफताब ने हत्या के चार महीने बाद अपना मोबाइल बदला था आरोपी ने पुराना मोबाइल ओएलएक्स (OLX) पर बेच दिया था और उसी नंबर का सिम लिया था पुलिस ने इस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है लेकिन अभी श्रद्धा का मोबाइल हाथ नही लगा है।