श्रद्धा ने मरने से पहले अपने दोस्तों से अपना दर्द बयां किया था, उसने अपने दोस्तों को बताया था कि आफताब ड्रग्स एडिक्ट है और अक्सर मारपीट करता है फिर भी आफताब के लिए उसका प्यार कम नहीं हुआ पुलिस उन लोगों के बयान भी रिकॉर्ड कर रही है, जो श्रद्धा को जानते थे श्रद्धा के दोस्तों का बयान लेने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम कल (शुक्रवार को) महाराष्ट्र पहुंची थी। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने पालघर के वसई जिलें में श्रद्धा के बचपन के दोस्त लक्ष्मण नाडर और एक अन्य का बयान दर्ज किया दूसरा शख्स उस मकान का मालिक है, जहां आफताब और श्रद्धा दोनों लिव-इन में रहे थे दिल्ली पुलिस की टीम ने वसई क्राइम ब्रांच यूनिट के दफ्तर में दोनों का बयान का रिकॉर्ड किया।
श्रद्धा के दोस्तों के बयान होंगे दर्ज
आज (शनिवार को) पुलिस गॉडविन और राहुल का बयान दर्ज करेगी, दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेज दिया गया था राहुल श्रद्धा का पूर्व टीम लीडर है श्रद्धा और इसकी एक चैट भी सामने आई है, जिसमें श्रद्धा ने उसको आफताब की हैवानियत बताई थी श्रद्धा ने उससे कहा था कि ‘वह आज काम नहीं कर पाएगी कल की पिटाई के बाद से बीपी लो है और शरीर में दर्द भी है ये चैट 24 नवंबर 2020 की है।
गॉडविन ने श्रद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया था
गॉडविन वही शख्स है जिसने श्रद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया था उससे पहले वे एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे गॉडविन का भाई श्रद्धा के ऑफिस में काम करता था एक बार आफताब ने श्रद्धा के साथ बुरी तरह मार-पीट की थी तो श्रद्धा ने अपने ऑफिस वालों को फोन करके मदद मांगी थी श्रद्धा के बॉस ने गॉडविन के भाई से उसकी मदद करने को कहा था लेकिन वो घर पर नहीं था तो उसने अपने भाई (गॉडविन) को भेज दिया था।
आफताब ड्रग पेडलर भी था
उस समय गॉडविन जब श्रद्धा के घर पर पहुंचा था, तो श्रद्धा के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के कई निशान थे गॉडविन उस वक्त श्रद्धा को पुलिस के पास भी लेकर गया था पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी श्रद्धा ने गॉडविन को बताया था कि आफताब पहले भी उसे इसी तरह से मार-पीट कर चुका है श्रद्धा ने बताया था कि आफताब ड्रग्स बेचता है और उसके पास इसके सबूत भी हैं।